January 20, 2025

UKND

Hindi News

निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी

निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलास्तर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार के मुख्यविकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जिले के मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की है। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उप जिला निवार्चन अधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आज लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के संबंध में बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने लिए व्यापक प्रचार करने के भी निर्देश दिए।