September 8, 2024

UKND

Hindi News

चारधाम यात्रा मार्ग पर जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन चलते नज़र आंएगे

चारधाम यात्रा मार्ग पर जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन चलते नज़र आंएगे। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड ने प्रदेश में चार धाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अनुसार गढवाल मण्डल विकास निगम के 14 अतिथि गृह और चार धाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जांएगे। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर. के विश्नोई ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन से चारधाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी। श्री विश्नोई ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों संगठन अगले साल चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले चार्जिंग स्टेशनों को तेजी से चालू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।