प्रदेश के सरकारी विभागों को कागजी प्रक्रियाओं को अब कम से कम समय में पूरा करना होगा। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों को योजनाओं को लागू करने की गति बढाते हुए सभी कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। सचिवालय में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री के पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान घोषित की गई योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 51 सीमान्त गांवों के विकास के लिए संचालित वाइब्रेंट विलेज योजना की सीधी मॉनिटरिंग केंद्रीय गृह सचिव द्वारा की जा रही है और इस सम्बन्ध में प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक की जा रही हैं। अपर मुख्य सचिव ने वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत चयनित गांवों की अर्थव्यवस्था, आजीविका, सामाजिक संरचना, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, बिजली और दूरसंचार सुविधाओं को मजबूत कर इनका विकास सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे