November 20, 2024

UKND

Hindi News

देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश की आशंका

राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं, जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तीन हजार पांच सौ मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि का ऑरेंज अजर्ट जारी किया गया है। वहीं, विभाग ने 21 और 22 फरवरी को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।