आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वीप के तहत आज अल्मोड़ा में ईवीएम और वीवीपैट प्रदर्शन व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि देहरादून स्थित नारी निकेतन में चुनाव का पर्व, देश का गर्व के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने चित्रकला, मेेहंदी और अन्य माध्यमों से मतदान करने का संकल्प लिया। वहीं, जिले में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारियों को राजनीतिक दलों से प्राप्त निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रस्तावों को देखकर उनका निस्तारण करने कें निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाताओं को अपने स्तर से जागरूक करने का अनुरोध किया। इस बीच चमोली जिले में शिक्षक और छात्र चित्रकला और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की
राज्य में अब अगले साल हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव,मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू
डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार