September 8, 2024

UKND

Hindi News

G20 बुनियादी ढांचा कार्य समूह की बैठक टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर में दूसरे दिन भी जारी

G20 बुनियादी ढांचा कार्य समूह की बैठक टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर में दूसरे दिन भी जारी है। इसमें जी-20 देशों के अलावा 8 आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित कुल 63 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बैठक में भविष्य के टिकाऊ शहरों का रोडमैप के साथ ढांचागत विकास की विभिन्न कार्य धाराओं की दिशा की ठोस प्रगति पर चर्चा की जा रही है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवा निवृत्त) ने जी-20 बैठक में आए विदेशी मेहमानों का रात्रि भोज पर स्वागत करते हुए कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्ष के रूप में गौरवशाली यात्रा सहज, सरल और सक्षम रूप से गतिमान है। राज्यपाल ने कहा कि विकासशील और सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि बैठक से आए विचार वैश्विक मानवता के कल्याण और विकास के मार्ग को प्रशस्त करेंगे। श्री धामी ने कहा कि इस बैठक से जो अमृत निकलेगा वो पॉलिसी और इंप्लीमेंटेशन के बीच के गैप को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक पहाड़ी राज्यों की विशिष्ट स्थितियों का आंकलन कर एक विस्तृत रूपरेखा तय करने में भी समर्थ होगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों में विकास और प्रकृति के संरक्षण को एक दूसरे का पूरक बनाकर आधारभूत ढांचे के निर्माण पर ध्यान देना होगा।