July 27, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी ने आज नरेंद्रनगर टिहरी में आयोजित G20India इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में भाग लिया

मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी ने आज नरेंद्रनगर टिहरी में आयोजित G20India इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के अवसर पर आयोजित रात्रि भोज में विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी देश के विकास का पैमाना उस देश का आधारभूत ढांचा ही तय करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें विकास और प्रकृति के संरक्षण के लिए एक दूसरे का पूरक बनकर आधारभूत ढांचे के निर्माण पर ध्यान देना होगा। यह तभी संभव है जब हम “उपभोग नहीं बल्कि उपयोग“ के सिद्धांत का अनुसरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जी-20 की यह विशेष इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक, हमारी सनातन संस्कृति की इसी मूल अवधारणा को पुष्पित व पल्लवित करने में सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह बैठक जहां एक ओर विश्व के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, उस पर विचार करेगी, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों की विशिष्ट स्थितियों का आंकलन कर एक विस्तृत रूपरेखा तय करने में भी समर्थ होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छोटे से प्रदेश को जी-20 की तीन बैठकों का आयोजन करने का अवसर मिला, जो उत्तराखंडवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप द्वारा नरेन्द्रनगर टिहरी में किए गए मंथन से जो अमृत निकलेगा वो पॉलिसी और इंप्लीमेंटेशन के बीच के गैप को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा।