स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री Dr Dhan Singh Rawat ने आज चमोली जिले के पीपलकोटी में 12 करोड़ रुपये से अधिक की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से जिले की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया।
साथ ही उन्होंने पीपलकोटी में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं, जिसके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस बीच, डॉ. रावत ने पीपलकोटी में आयोजित बंड विकास मेले में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत