स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री Dr Dhan Singh Rawat ने आज चमोली जिले के पीपलकोटी में 12 करोड़ रुपये से अधिक की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से जिले की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया।
साथ ही उन्होंने पीपलकोटी में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं, जिसके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस बीच, डॉ. रावत ने पीपलकोटी में आयोजित बंड विकास मेले में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे