केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल General V.K. Singh ने कहा है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा। भारत के युवा विश्व का नेतृत्व करेंगे। जनरल वीके सिंह आज देहरादून में आयोजित रोजगार मेले में नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मिली नियुक्ति नौकरी नहीं राष्ट्र निर्माण का कदम है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारत का भविष्य युवाओं पर निर्भर है। 2047 तक विकसित राष्ट्र भारत बने इस दिशा में नरेन्द्र मोदी सरकार तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 2070 तक पृथ्वी पर यंग देश भारत होगा। दुनिया भर का काम भारत के युवा करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम से लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के जाल के साथ रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर तेजी से काम जारी है। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोग 3 लाख करोड़ के करीब वितरित किया गया है, जिससे 20 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। देहरादून में आयोजित मेले में 16 संस्थानों से कुल 148 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। गौरतलब है कि देश के 43 केन्द्रों में 70000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेतलघाट, नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
देहरादून के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल,देखिये शटडाउन का शेड्यूल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित “अभिनन्दन समारोह – 2024” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया