देहरादून- 02 जून 2025
रचिता जुयाल का आईपीएस पद से इस्तीफे के बाद पहला बयान सामने आया है। रचिता ने अपने इस्तीफे की पारिवारिक मामला बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है की वह उत्तराखंड से है और कुछ कारना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया की इसे किसी अन्य विषय से जोड़ कर न देखा जाय।
गौरतलब रहे कि उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। रचिता ने बीते शुक्रवार को मुख्य सचिव और डीजीपी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिस पर अब राज्य शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा. चर्चाएं हैं कि वह अब प्राइवेट सेक्टर में काम करेंगी. प्रशासनिक गलियारों में इस फैसले को लेकर हलचल तेज है. बता दें, रचिता की शादी पिछले साल फिल्म डायरेक्टर यशस्वी से हुई थी, जो राघव जुयाल के भाई हैं. रचिता और यशस्वी की मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी