December 2, 2024

UKND

Hindi News

डीएम देहरादून सवीन बंसल को ओवरेट में मिली शराब की बोतल, काटा चलान

 

जिलाधिकारी सवीन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी की गई.वहीं जिलाधिकारी द्वारा ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर खुद ही छापेमारी कर ओवर रेटिंग सहित अनियमिताएं पाई गई। स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी सवीन बंसल लंबे समय से मिल रही ओवर रेटिंग की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने स्वयं खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब की बोतल खरीदी। इस दौरान सेल्स मैन ने डीएम को 660 की बोतल, 680 रुपए में दी। DM सवीन बंसल सिस्टम को ठीक करने की कोशिश कर रहें हैं. ऐसे में आज शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग जाँचने खुद DM पहुंच गए। अपनी कार से पहुंचे डीएम आम आदमी की तरह दुकान पर खडे हो गए।

बता दें कि सरकारी शराब की दुकानों में शराब की बोतलों पर प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूले जाने की शिकायत पर देहरादून के डीएम साविन बंसल ख़ुद अपना सरकारी वाहन चलाकर देहरादून की एक अंग्रेज़ी शराब की दुकान तक पहुंचे।इस दौरान जिलाधिकारी के साथ में कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था,डीएम ने ख़ुद ठेके पर खरीददार बनकर लाइन में लगने के बाद मैकडाउल व्हिस्की की बोटल खरीदी। सेल्समैंन ने डीएम को भी आम ग्राहक समझकर 660 रुपये प्रिंट रेट की मैकडाउल व्हिस्की की बोतल प्रिंट रेट से 20 रुपये अधिक लेकर 680 रुपए में थमा दी।

मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार शाम जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की ओर से ओवररेटिंग की शिकायत मिलने के बाद वह खुद अपनी गाड़ी चलाकर देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड,राजपुर स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान पर पहुंचे।इस दौरान उन्होने लाईंन पर लगकर ग्राहक बनकर शराब की बोतल खरीदी।वहीं ठेके पर मौजूद सेल्समैन ने जिलाधिकारी को पहचाना नहीं और 660 रुपए प्रिंट रेट की बोतल को 680 रुपए में दे दी।डीएम ने मौके से ही दून के आबकारी विभाग के अधिकारियों को फ़ोन लगाया,डीएम के आदेश पर आनन फ़ानन पर आबकारी विभाग के अधिकारियो की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित दुकान का ओवररेटिंग पर 50 हजार रुपए का चालान काटा।