October 8, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखंड निकाय प्रवर समिति की हुई पहली बैठक, मंगाई की आई रिर्पोट

(उत्तरप्रदेश नगर निगम अधिनियम- 1959) (संशोधन) विधेयक-पर प्रवर समिति की आज पहली बैठक हुई बैठक प्रवर समिति के अध्यक्ष मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति के सदस्य विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान,खजान दास और मोहम्मद शहजाद बैठक में शामिल हुए।

प्रवर समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गैसों में विधानसभा सत्र के दौरान विधायक को लेकर कुछ सदस्यों के द्वारा उसे पर जानकारी दी गई थी जिसमें परिवार समिति का गठन हुआ और आज प्रवर समिति की पहली बैठक हुई। अगली बैठक अभी और होनी है जो की 24 सितंबर को होगी। वहीं विपक्षी दल के विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बैठक में ज्यादा कुछ नहीं है। पहली बैठक थी इसलिए इतनी चीज सामने नहीं आई अभी रिपोर्ट्स मंगाई गई है जो की अगली बैठक में आएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।