September 8, 2024

UKND

Hindi News

राज्य में मैरीनो भेड़ पालन को बढ़ावा दिया जायेगा: उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड सरकार राज्य में मैरीनो भेड़ पालन को बढ़ावा देगी। इसके लिए जल्द ही ऑस्ट्रेलियन ब्रीडर से एक एमओयू किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैरीनो भेड़ों के पालन को बढ़ावा देने के प्रस्ताव पर काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अन्य प्रदेशों से आयातित दूध व दुग्ध उत्पादों, पोल्ट्री उत्पादों की निर्भरता को कम करने का लक्ष्य दिया है। मुख्यमंत्री ने देहरादून में गन्ना विकास विभाग, पशुपालन विभाग, डेरी विकास विभाग और मत्सय विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग योजनाओं का समयबद्धता के साथ प्रभावी क्रियान्वयन करें। श्री धामी ने राज्य में डेरी विकास के लिए 6 सौ बहुउद्देशीय दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना, चारे की कमी के दृष्टिगत एफपीओ के गठन, दुग्ध समितियों के क्लस्टर में 50 दुग्ध उत्पादक सेवा केन्द्रों की स्थापना, 16 बद्री गाय ग्रोथ सेन्टर की स्थापना, दुग्ध समिति और दुग्ध संघ के कार्यों का आटोमेशन और दुग्ध संघों के ओवर हेड व्ययों को कम करने को कहा। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में सामुदायिक भूमि पर 10 लाख चारा वृक्षों के रोपण कर चारे की समस्या को कम करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने डेरी विकास विभाग को राज्य में डेरी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए डेरी विकास में सफल अन्य राज्यों के अध्ययन के भी निर्देश दिए हैं।