October 3, 2024

UKND

Hindi News

मौसम विभाग ने कुमाऊं मेें भारी से अत्यन्त भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने कल कुमाऊं क्षेत्र मेें कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गढ़वाल में देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तथा राज्य के अन्य स्थानों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश का यह अलर्ट चार जुलाई तक के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस बीच, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज आमतौर पर बादल छाए रहे। राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की ख़बर है।
उधर, चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण नीती घाटी के गांव के पास पहाड़ी से भारी चट्टान टूटकर गिरने से चुगान कर रही दो दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गई।

You may have missed