मौसम विभाग ने कल कुमाऊं क्षेत्र मेें कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गढ़वाल में देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तथा राज्य के अन्य स्थानों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश का यह अलर्ट चार जुलाई तक के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस बीच, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज आमतौर पर बादल छाए रहे। राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की ख़बर है।
उधर, चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण नीती घाटी के गांव के पास पहाड़ी से भारी चट्टान टूटकर गिरने से चुगान कर रही दो दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गई।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1822- 24 की क्रांति के दौरान शहीद हुए राजा विजय सिंह समेत 152 शहीदों के 200वें बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी