बंदरों के बढ़ते हमले से स्कूली बच्चों को रास्ता बदलना पड रहा है। राडखी मजियाडि औद्योगिक क्षेत्र सिमली बाजार,न्यू मार्केट,पेट्रोल पंप बस्ती, पीपल सेरा,बिध्यापीठ न्यूडिम्मर टटासू ,टौण सैण में बंदरों ने आतंक मचा रखा है, पैदल आवागमन करने वाले लोगों और स्कूली बच्चों बच्चों पर हमला कर काटने लगें हैं, जिसके कारण स्कूली बच्चों को मजबूर होकर रास्ता बदलना पड रहा है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज पुंडीर ने कहा कि सिमली क्षेत्र में काफी समय से बंदरों का आतंक मचा रखा है। व्यापारी,आम जनमानस व स्कूली बच्चे बंदरों के आतंक से परेशान हैं। दुकानों में रखा सामान को नुक़सान पहुंचा रहे हैं सिमली मे पांच विद्यालयों के बच्चे डर डर कर और रास्ता बदल कर आना जाना कर रहे हैं बन विभाग से सिमली क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने की मांग की हैं
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे