उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध नन्दा धाम नौटी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत रूप से नन्दा देवी मेले का आयोजन आगामी 21 से 23 मार्च के मध्य करने का निर्णय लिया गया है।
मेला समिति अध्यक्ष भुवन नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लेते हुऐ कहा गया है कि मेले के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाय। बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमो को नन्दा देवी मंदिर के समीप ही किया जायेगा। मेले में सांस्कृतिक खेल कूद के कार्यक्रमों में शिक्षण संस्थाऐं, महिला मंगल दल, सांस्कृतिक दल व विभागों की गोष्ठियां, स्टाल आदि भी शामिल होंगे। विगत वर्ष की भांति मेला लाटरी का भी आयोजन होगा।मेला समिति द्वारा क्षेत्रीय प्रायोजकों से अपनी सहमति देने का आग्रह किया है। 22 मार्च को नन्दा देवी मंदिर में ऐतिहासिक हरियाली पूड़ा पूजा एवं मेला होगा।
बैठक में मेला समिति के सुभाष नौटियाल, राजेन्द्र सिंह रावत, राजेन्द्र राम, सुभाष रावत, कुंवर सिंह चौधरी, विनोद नौटियाल, पंकज कैलखुरा, रीना नौटियाल, निधि देवी, कमला नेगी, नितिन कैलखुरा, अनिता कुंवर, संदीप कुंवर, गजेन्द्र सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समिति की आगामी बैठक 09 मार्च को नौटी में ही करने का निर्णय लिया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और विकास योजनाओं की दी जानकारी
सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर किया मार्गदर्शन प्राप्त
एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर; डीएम ने काटी 6.50 लाख की आरसी, कभी भी हो सकता है बैंक सील, नीलामी की कार्रवाई संभव