February 7, 2025

UKND

Hindi News

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री आवास का किया घेराव

छात्र संघ चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर यमुना कॉलोनी स्थित शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव करने पहुंचे, जहां भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें यमुना कॉलोनी के गेट पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

यमुना कॉलोनी संवेदनशील क्षेत्र है, यहां कई कैबिनेट मंत्रियों से आवास हैं जिसके चलते पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी। एनएसयूआई प्रदर्शनकारियों के वहां पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें बस में बैठा कर पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं एनएसयूआई का कहना है कि वह लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे हैं जिसके तहत आज प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया गया है उन्होंने कहा की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।