नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में आरक्षण के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का 22 दिसंबर तक निस्तारण किया जाएगा। सभी नगर पालिका परषिद एवं नगर पंचायतों में आपत्तियों की सुनवाई और निस्तारण के लिए अधिकारी नामित कर दिए गए है। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने नामित सभी अधिकारियों को प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई करते हुए 22 दिसंबर को सायं 4.00 बजे तक इसकी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
नगर पालिका परिषद जोशीमठ, गोपेश्वर व कर्णप्रयाग में संबंधित एसडीएम को सुनवाई एवं निस्तारण हेतु अधिकारी नामित किया गया है। नगर पालिका परिषद गौचर में तहसीलदार कर्णप्रयाग, नगर पंचायत पीपलकोटी में सहायक परियोजना अधिकारी, नंदप्रयाग में खंड विकास अधिकारी दशोली, पोखरी में परियोजना निदेशक, थराली में नायब तहसीलदार, गैरसैंण और नंदानगर में संबंधित खंड विकास अधिकारियों को आपत्तियों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

More Stories
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कुंभ 2027 एवं आवास योजनाओं पर सहयोग का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, विकास और जनकल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान