स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन!
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर परेड ग्राउंड, देहरादून में ध्वजारोहण कर अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित किया साथ ही राज्यहित में विभिन्न महत्वपूर्ण घोषाणाएं भी की।
राज्य में उद्योग, बागवानी तथा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों व उद्यमियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः ₹1 लाख, ₹75 हजार एवं ₹50 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी साथ ही वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता पेंशन योजना में निर्धारित मासिक आय को ₹4000 से बढ़कर ₹6000/माह किया जाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आजादी की 100वीं वर्षगांठ तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार भी राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी