March 25, 2025

UKND

Hindi News

बजट सत्र- विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जनहित से जुड़े मुद्दे को उठाने का किया काम

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जनहित से जुड़े मुद्दे को उठाने का काम किया है स्मार्ट मीटर पहाड़ों में जंगली जानवरों से हो रहे खेती के नुकसान लोक निर्माण विभाग की खामियां को विपक्ष के नेताओं ने सरकार के सामने रखा है. कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन के अंदर जाने से पहले सरकार को जमकर घेरा प्रीतम सिंह ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री का रवैया सदन के अंदर बिल्कुल सही नहीं है. अपनी तमाम मांगों को लेकर कांग्रेसी विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए और सरकार से मांग की एक तो सदन की समय अवधि बढ़ाई जाए दूसरा जो प्रीपेड मीटर आम जनमानस की जेब पर डाका डालने के लिए और निजी कंपनी को फायदा देने के लिए किया जा रहा है उसे तत्काल बंद करे।

You may have missed