भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों तथा स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ आज दोपहर बाद शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंच गयी।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ जी की डोली के दर्शन किये।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी तथा डोली यात्रा में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने के बाद श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी हैं।
बीकेटीसी के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने पर शुभकामनाएं दी हैं।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बीते रविवार 3 नवंबर को भैयादूज पर श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद हुए थे। कल सोमवार 4 नवंबर को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली रामपुर से प्रस्थान कर शाम को श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।
आज भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रात: 9 बजे श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के लिए प्रस्थान हुई। श्रद्धालुओं ने डोली का पूरे यात्रा मार्ग गुप्तकाशी बाजार, विद्यापीठ, कुंड, संसारी और उखीमठ मंदिर मार्ग पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर बाबा केदारनाथ की डोली का भव्य स्वागत हुआ।
More Stories
राज्य सरकार प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का मूल मंत्र मानकर आगे बढ़ेगी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उपनल कर्मियों का कल सचिवालय कूच: 22 हजार कर्मचारी जाएंगे हड़ताल पर, महासंघ का मिला समर्थन
सशक्त भू कानून को लेकर हरिद्वार में उमड़ा प्रदर्शनकारियों का जनसैलाब, मोहित डिमरी ने की 26 नवंबर से त्रिवेणी घाट पर भूख हड़ताल की घोषणा