सचिव राजेश कुमार ने अतिवृष्टि के बाद चल रहे कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने ऋषिकेश और देवप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी 72 से 75 तक पैदल भ्रमण करते हुए अधिकारियों को कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में भूस्खलन की संभावना से मार्ग क्षतिग्रस्त होने की अधिक संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अन्य ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जहां खामी मिली। सोनप्रयाग में सोन नदी के दोनों ओर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के बाद, उन्होंने बायीं ओर के कार्य को दो दिनों में प्रारंभ करवाया और दायीं ओर के कार्य को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके साथ-साथ, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा और शासन स्तर से जिला प्रशासन को दी जाने वाली हर आवश्यक मदद के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा। चारधाम यात्रा के दौरान खाने-पीने की दिक्कतों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया