पंतनगर एयरपोर्ट पर एक अनोखा घटनाक्रम घटा जब वाराणसी जा रही एलायंस एयर की 72 सीटर विमान में बैठे एक यात्री ने टेक ऑफ से पहले ही इमरजेंसी गेट का लीवर खींच दिया। इस घटना के कारण फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और सुरक्षा कर्मियों को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।
विमान के उड़ान भरने से पहले, विमान की औपचारिकता पूरी हो चुकी थी और सभी यात्री अपनी-अपनी सीटों पर बैठे थे। इसी दौरान विमान में इमरजेंसी गेट के पास बैठे एक यात्री ने अचानक इमरजेंसी डोर का लीवर खींच दिया, जिससे गेट खुल गया। आनन-फानन में उसके पास बैठे दूसरे यात्री ने मामले की जानकारी क्रू मेंबर को दी। क्रू मेंबर ने अपने सीनियर ऑफिसर्स को इसकी जानकारी दें दीं, और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
यात्रियों में घबराहट फैल गई और फ्लाइट में अचानक ही हलचल बढ़ने से अन्य यात्री काफी घबरा गए थें। इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और विमान कंपनी ने सुरक्षा मानकों को और कड़ा करने की बात कही है।
More Stories
एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर; डीएम ने काटी 6.50 लाख की आरसी, कभी भी हो सकता है बैंक सील, नीलामी की कार्रवाई संभव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ‘ग्रीन एण्ड क्लीन कांवड़ यात्रा’ का सपना हो रहा साकार, श्रद्धालुओं ने जताया आभार
मुख्यमंत्री धामी ने ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ अभियान को बताया जनआंदोलन, दिलाई शपथ