उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 जून तक धारा-144 लगाई गई है। प्रशासन के पुरोला में महापंचायत को रोकने के लिए लगाई गई धारा 144 से यमुना घाटी के नौगांव, बड़कोट और पुरोला के सभी व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं, महापंचायत के लिए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं और व्यापारी पुरोला जाने की जिद पर अड़े हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने जाने से रोका हुआ है। पुलिस के साथ नोकझोंक के बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए, जिसके चलते लंबा जाम लग गया। धरने की वजह से करीब ढाई घंटे तक पुरोला- नौगांव मार्ग बंद रहा है। पुलिस ने आज महापंचायत में शामिल होने जा रहे कई संगठनों के लोगों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार भी किया है। वहीं, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने लोगों से पुरोला घटना को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में कोई भी भ्रामक सूचना न प्रसारित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचना से कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी