उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 जून तक धारा-144 लगाई गई है। प्रशासन के पुरोला में महापंचायत को रोकने के लिए लगाई गई धारा 144 से यमुना घाटी के नौगांव, बड़कोट और पुरोला के सभी व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं, महापंचायत के लिए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं और व्यापारी पुरोला जाने की जिद पर अड़े हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने जाने से रोका हुआ है। पुलिस के साथ नोकझोंक के बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए, जिसके चलते लंबा जाम लग गया। धरने की वजह से करीब ढाई घंटे तक पुरोला- नौगांव मार्ग बंद रहा है। पुलिस ने आज महापंचायत में शामिल होने जा रहे कई संगठनों के लोगों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार भी किया है। वहीं, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने लोगों से पुरोला घटना को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में कोई भी भ्रामक सूचना न प्रसारित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचना से कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेतलघाट, नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
देहरादून के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल,देखिये शटडाउन का शेड्यूल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित “अभिनन्दन समारोह – 2024” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया