राज्य विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा। सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा और सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में आगामी सत्र के लिए एजेंडा तय किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र की समयावधि बढ़ाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मूल निवास, भू-कानून, प्रीपेड स्मार्ट मीटर, गन्ना मूल्य, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे हैं, जिन पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्र की समयावधि बढ़ाने के लिए कांग्रेस लगातार दबाव बनाए रखेगी।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी