June 16, 2025

UKND

Hindi News

राज्य विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा

राज्य विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा। सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा और सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में आगामी सत्र के लिए एजेंडा तय किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र की समयावधि बढ़ाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मूल निवास, भू-कानून, प्रीपेड स्मार्ट मीटर, गन्ना मूल्य, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे हैं, जिन पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्र की समयावधि बढ़ाने के लिए कांग्रेस लगातार दबाव बनाए रखेगी।