मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कहा है कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त बनाना राज्य सरकार का संकल्प है। देहरादून में आयोजित ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नशा तस्करों पर सख्त कारवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश में नशे से संबंधित 600 से ज्यादा मामले दर्ज हुए, जिनमें से सात सौ पचास से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। श्री धामी ने कहा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत है तभी राज्य वर्ष 2025 तक नशा मुक्त हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे की प्रवृति को रोकने और नशे में संलिप्त व्यक्तियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश के सभी ज़िलों में नशा मुक्ति केंद्रों को प्रभावी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी के सहयोग और संस्थाओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों से, नशा मुक्त देवभूमि का संकल्प जरूर पूरा होगा।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया