प्रदेश की जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य के हर हिस्से में पहुंच रही है। इसी कड़ी में यात्रा का सूचना, शिक्षा और संचार रथ नैनीताल जिले के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा। संकल्प यात्रा के ज़िले के देवलचौड़ बदोबस्ती में पहुंचने पर जनता की उत्साह के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाए गए और लोगों को केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित लोगों को विकसित भारत में योगदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सरकारी विभागों की ओर से किसानों के लिए एक विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसमें ड्रोन के जरिए कीटनाशक छिड़काव की जानकारी दी गई। वहीं, मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम में ग्रामीण नारायण सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत मिले लाभ से उन्हें अब काफी सुविधा मिली और अब उनका काम भी सही ढ़ंग से चल रहा है। वहीं, दिनेश सिंह दरमवाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से मिले फायदे के अनुभव को साझा आकाशवाणी के साथ साझा किया।
More Stories
को मुख्यमंत्री आवास में काशीपुर की शायरा बानो ने मुलाकात की और प्रदेश में यूसीसी लागू करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद भी साइकिलिंग कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
महापंचायत को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट, लंढौरा पुलिस छावनी में तब्दील, रंग महल जाने वाले सभी रास्ते बंद