December 7, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखण्ड सेवा अधिकार आयोग की ओर से चमोली जिले में एक शिविर का आयोजन किया गया

उत्तराखण्ड सेवा अधिकार आयोग की ओर से चमोली जिले में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारियों को लोक सूचना अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। आयोग के प्रशिक्षकों ने सेवा के अधिकार अधिनियम 2011 के तहत विभागों में अधिसूचित सेवाओं, उनके निस्तारण की प्रक्रिया व समयावधि के बारे में जानकारी दी। सेवा का अधिकार आयोग के उप सचिव श्याम सुंदर सिंह पांगती ने बताया कि वर्तमान में 387 सेवाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है जबकि अन्य विभागीय सेवाओं का संचालन ऑफलाइन हो रहा है। आयोग के उप रजिस्ट्रार केसी पंत ने बताया कि चमोली जिला सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुपालन में 96 दशमलव 2 प्रतिशत स्वीकृतियों के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर है और अपणी सरकार पोर्टल में भी चमोली का प्रदर्शन अन्य जिलों से बेहतर है।