December 7, 2025

UKND

Hindi News

असहाय राजू की मदद को बढ़े जिला प्रशासन के हाथ, डीएम के निर्देश पर हुआ सफल ऑपरेशन दून अस्पताल से रेफर हुए राजू का ‘हेल्पिंग हैंड्स’ में मुफ्त इलाज, डीएम ने जताया आभार

देहरादून, 20 जुलाई 2025

जिला प्रशासन देहरादून की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते एक असहाय और पीड़ित व्यक्ति राजू को नया जीवन मिला। दून अस्पताल से गंभीर स्थिति में रेफर हुए राजू का इलाज ‘हेल्पिंग हैंड्स’ बर्न स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राजू अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

चमोली जनपद का निवासी राजू, जो होटल में मजदूरी कर जीवन यापन करता है, गर्म पानी से झुलस गया था। दून चिकित्सालय ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन आर्थिक रूप से असहाय राजू के पास इलाज का कोई साधन नहीं था। निराश और व्यथित राजू सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और रुंधे गले से अपनी व्यथा डीएम सविन बंसल को सुनाई।

राजू की मार्मिक स्थिति और जल चुके हाथ को देखकर जिलाधिकारी ने बिना देरी किए सहस्रधारा रोड स्थित हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल के बर्न स्पेशलिस्ट डॉ. कुश से फोन पर बात की और तत्काल राजू के इलाज की व्यवस्था कराई। प्रशासन ने ‘सारथी’ वाहन के माध्यम से राजू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका सफल ऑपरेशन किया गया।

डीएम के अनुरोध पर हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल ने राजू का इलाज पूरी तरह नि:शुल्क किया। जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जिला प्रशासन की टीम प्रतिदिन अस्पताल जाकर राजू का हालचाल ले रही है।

डीएम ने हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकीय टीम का इस मानवीय सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद भी प्रकट किया है।

जिला प्रशासन अब राजू के पुनर्वास की भी तैयारी कर रहा है, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राजू की आंखों से छलकते आंसू अब राहत और कृतज्ञता के हैं — यह प्रशासन की संवेदनशीलता, तत्परता और करुणा का उदाहरण है कि जब एक असहाय व्यक्ति मदद की गुहार लेकर पहुंचा, तो शासन ने उसे अकेला नहीं छोड़ा।