खटीमा, 24 जुलाई 2025 –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह, खटीमा में क्षेत्रीय जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि” के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आमजन की परेशानियों को लेकर गंभीर है और उन्हें दूर करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के समयबद्ध और प्रभावी निराकरण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। “हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को अपने कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिलाधिकारियों को नियमित रूप से जन समस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जनपदों का भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं और अधिकारियों को जनता दरबार, तहसील दिवस जैसी बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश सरकार जनहित में कार्य कर रही है और जटिल से जटिल मुद्दों का समाधान कर रही है।
इस अवसर पर मेयर काशीपुर दीपक बाली, रुद्रपुर के विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, प्रेम सिंह टुरना, दर्जा मंत्री शंकर कोरंगा, राजपाल सिंह, गंभीर सिंह धामी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।

More Stories
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कुंभ 2027 एवं आवास योजनाओं पर सहयोग का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, विकास और जनकल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान