December 4, 2024

UKND

Hindi News

सूडान के छात्र ने अफ्रीका की छात्रा से देहरादून में किया दुष्कर्म,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

सूडान के छात्र द्वारा साउथ अफ्रीका की छात्रा से दुष्कर्म का संगीन मामला प्रकाश आया है।दोनों छात्र और छात्रा देहरादून के ही एक नामी निजी विवि में पढ़ते हैं।पुलिस ने मामलें में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती देहरादून के एक निजी विवि से बीकॉम कर रही हैं,और युवक भी इसी विवि से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है।पीड़ित युवती युवक के द्वारा आयोजित की गई पार्टी में युवक के निमंत्रण पर गई थी।अब युवती का आरोप है कि जब वह सो रही थी तो तब युवक ने सोते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़ित युवती ने इस पूरे मामले की दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है।जिसके बाद अब देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाने में युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।पुलिस उपाधीक्षक सदर अनिल जोशी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।साथ ही पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना 29 तारीख की बताई जा रही है और युवती 30 तारीख को दिल्ली चली गई थी। जहां दिल्ली पुलिस में उसने अपनी प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई थी दिल्ली पुलिस ने मामला देहरादून का होने के कारण पूरी शिकायत देहरादून भेज दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के मामले की जांच शुरू कर दी है।