March 25, 2025

UKND

Hindi News

ओडिशा के 15 श्रद्धालुओं को ले जा रहे टेंपो ट्रैवलर में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार 28 अगस्त को बड़ा हादसा होते होते बच गया. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ज्योर्तिमठ के पास दो वाहनों की टक्कर हो गई थी. टक्कर के बाद पिछले वाहन में आग लग गई थी. हादसे के वक्त वाहन में करीब 15 लोग सवार थे।

अगले वाहन में टक्कर लगाने के बाद लगी आग: बताया जा रहा है कि वाहन बदरीनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था. वाहन में करीब 15 लोग सवार थे. जैस ही वाहन ज्योर्तिमठ में गढ़वाल स्काउट के पास पहुंचा तो उसके आगे चल रहे वाहन ने अचानक से ब्रेक लगा दिए. वहीं पीछे चल रहे वाहन का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया और उसका वाहन आगे की गाड़ी से भीड़ गया। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद पिछले वाहन के अगले हिस्से में अचानक से आग लग गई. वाहन में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल सा हो गया.

ड्राइवर और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सूझबूझ से काम किया और बाल्टियों से पानी डालकर तुरंत आग को बुझाया. आग बुझने के बाद अंदर बैठे 15 यात्रियों की जान में जान आई. सभी यात्री ओडिशा के थे, जो बदरीनाथ दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहे थे।

You may have missed