February 12, 2025

UKND

Hindi News

उत्तराखण्ड में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए आवंटित बजट प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा: मुख्यमंत्री धामी

केंद्रीय बजट 2025-26 की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए आवंटित बजट प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस बार का आवंटित बजट इसलिए भी विशिष्ट है कि यह 2009-14 में आवंटित बजट की तुलना में 2,382% अधिक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी से न केवल प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा अपितु देश-विदेश से आने वाले करोड़ों पर्यटकों के लिए भी पर्यटन व तीर्थाटन के नए रास्ते खुलेंगे। निश्चित तौर पर इस बार का बजट उत्तराखण्ड की आर्थ‍िक और सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाएगा। मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।