February 12, 2025

UKND

Hindi News

महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे

थाना रानीपोखरी पर वादी गोपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी कमेडी कोतवाली बागेश्वर द्वारा एक प्रार्थना पत्र अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके हाथ से मोबाइल फ़ोन छीनने तथा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर उनके खाते से 2 लाख 41 हजार 142 रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना रानीपोखरी पर दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 – 08/2025 धारा 304(2)/314 /317(2) BNS पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना रानीपोखरी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संधिक्त व्यक्ति का हुलिया प्राप्त किया गया तथा प्राप्त हुलिए से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो घटना में विशाल नाम के युवक की संलिप्तता प्रकाश में आई। जिस पर दिनांक 18.01.2025 को रानीपोखरी पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त विशाल पुत्र यशपाल को मुखबिर की सूचना पर नागाघेर रानीपोखरी से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में लूटा गया वादी का मोबाइल तथा उसके खाते से निकाले गए पैसों से खरीदी गई केटीएम बाइक बरामद हुई।