चमोली स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को दोपहर बाद तीन बजकर तैंतीस मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जांएगे। आज दशहरा पर्व के अवसर पर बदरीनाथ परिसर में आयोजित धार्मिक समारोह में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने कपाट बंद करने की तिथि की घोषणा की। वहीं, श्री केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर 15 नवंबर को बंद किए जांएगे, जबकि गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर 14 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 22 नवंबर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट पहली नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिये जायेंगे।
More Stories
फर्जी डिग्री के आधार पर धोखाधड़ी से नौकरी पाने वाले दो शिक्षकों को किया गया बर्खास्त, भेजा गया जेल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागरताल नालापानी, देहरादून में बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ’50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने भेंट की