प्रदेश में नवरात्र का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि के तीसरे दिन आज देवी दुर्गा की तीसरे स्वरूप मां चंद्रघण्टा की पूजा-अर्चना की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों में पंडाल सजाए गए हैं और देवी दुर्गा के मंदिरों में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार के मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं, चंपावत में मां पूर्णागिरि और नैनीताल स्थित नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। उधर, टिहरी जिले के सुरकंडा देवी मंदिर सहित जिले के मंदिर मां दुर्गा के जयकारों और भजन कीर्तन के साथ गूंज रहे हैं। वहीं, अल्मोड़ा में मां दुर्गा आदि शक्ति पीठ मां नंदा देवी, दुनागिरी, कसार देवी, बाराही देवी, स्याही देवी, सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए लंबी कतारों में लगे रहे।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया