प्रदेश में नवरात्र का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि के तीसरे दिन आज देवी दुर्गा की तीसरे स्वरूप मां चंद्रघण्टा की पूजा-अर्चना की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों में पंडाल सजाए गए हैं और देवी दुर्गा के मंदिरों में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार के मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं, चंपावत में मां पूर्णागिरि और नैनीताल स्थित नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। उधर, टिहरी जिले के सुरकंडा देवी मंदिर सहित जिले के मंदिर मां दुर्गा के जयकारों और भजन कीर्तन के साथ गूंज रहे हैं। वहीं, अल्मोड़ा में मां दुर्गा आदि शक्ति पीठ मां नंदा देवी, दुनागिरी, कसार देवी, बाराही देवी, स्याही देवी, सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए लंबी कतारों में लगे रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेतलघाट, नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
देहरादून के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल,देखिये शटडाउन का शेड्यूल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित “अभिनन्दन समारोह – 2024” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया