December 7, 2025

UKND

Hindi News

2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेला में उत्तराखंड की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों एवं चल विग्रहों के स्नान और शोभायात्रा के लिए भव्य एवं सुव्यवस्थित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हमारी महान धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का महापर्व है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरिद्वार कुंभ मेला 2027 में राज्यभर की देवडोलियों के दिव्य स्नान तथा भव्य शोभायात्राओं के आयोजन से देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक समृद्धि और लोक परंपराओं की भव्यता को करीब से देखने का अद्वितीय अवसर मिलेगा।

इस संबंध में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री धामी से भेंट कर कुंभ मेले में देवडोलियों की शोभायात्रा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ किए जाने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षमणि व्यास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।