September 17, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखंड के किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के लिए कीवी की पहली खेप को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उत्तराखंड के किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने और उनकी आर्थिकी मजबूत करने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल और मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने शामा में उत्पादित कीवी की पहली खेप को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली खेप से पांच लाख रुपये से अधिक का मुनाफा होने की उम्मीद है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कीवी उत्पादन में बागेश्वर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके लिए सरकार विभागीय योजनाओं के माध्यम से काश्तकारों को प्रोत्साहित कर रही है और योजना का लाभ उठाकर काश्तकार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि कीवी आउटलेट की सफलता से कीवी उत्पादक प्रगतिशील काश्तकार बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 80 लाख रुपये से अधिक का कीवी कारोबार हो रहा है, जिसमें इस वर्ष 15 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।