November 22, 2024

UKND

Hindi News

बेटे से आग्रह करेंगे कि वह अपना आवेदन वापस ले लें: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

टिहरी झील में क्रूज बोट संचालन का मामला विपक्ष द्वारा उठाए जाने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को खुद सामने आना पड़ा और सफाई देनी पड़ी। क्रूज बोट से संबंधित खबरों पर सतपाल महाराज द्वारा यह कहा गया उनके खिलाफ किसी भी तरह की भ्रामक खबर ना फैलाएं जाए। जहां तक उनके बेटे का सवाल है वह उससे आग्रह करेंगे कि वह अपना आवेदन वापस ले लें।

आपको बता दें हाल ही में टिहरी झील में क्रूज बोटिंग संचालन के लिए आवेदन मांगे गए थे। मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश ने भी इसमें आवेदन किया। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण की ओर से कुल 25 आवेदनों में से 06 फर्मों का चयन किया और साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। संबंधित लेटर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विपक्ष ने इसे परिवार‌ वाद को बढावा देना‌‌ बताया।विपक्ष का आरोप है कि जहां प्रदेश में रोजगार को लेकर पलायन हो रहा है, वही स्थानीय लोगों को वरीयता देने के बजाए देहरादून निवासी एक मंत्री पुत्र को किस आधार पर वरीयता दी गई?

विपक्ष का कहना है कि टिहरी झील में होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से स्थानीय लोगों को दिए जाने की बात कही गई थी, जबकि सुयश रावत का मूल निवास पौड़ी में है और उन्होंने अपना वर्तमान पता देहरादून का दिया है । बढ़ रहे विवाद के बाद ख़ुद पर्यटन मंत्री को सामने आना पड़ा और सफ़ाई देनी पड़ी ।