December 26, 2024

UKND

Hindi News

डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस और चमोली एसओजी की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 किलो 513 ग्राम चरस बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।पुलिस के द्वारा दौनो अभियुक्तों को आज न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में ज़िला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है।

बता दें कि बीतें दिनो देहरादून में चरस की बड़ी खेप पकड़े जानें के बाद उसमें संलिप्त चमोली जनपद की मेघा का नाम सामने आने के बाद चमोली पुलिस सक्रिय हो गई थी।जिसके बाद पुलिस ने चरस तस्करों को पकड़ने के लिए जिलेभर में ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखनी शुरू की जो ग़लत कामो में संलिप्त रहते हो,इसी क्रम में ज्योतिर्मठ क्षेत्र से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं,और रात्रि के समय आवागमन करते हैं।सूचना पर कोतवाली ज्योतिर्मठ और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच शुरू कर दी।इस दौरान संदिग्ध वाहन संख्या UK 07 FC 7588 मोटरसाइकिल बुलेट को रोका गया,और उसकी तलाशी ली गई।मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति, मनीष राणा और पंकज सिंह कुंवर से गहरी रात में घूमने के सम्बन्ध में पूछताछ की गई,पर वे पुलिस को स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।शक होने पर पुलिस के द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी ली गई,जिसमें 1.513 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

चरस बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों मनीष सिह राणा पुत्र सैन सिह निवासी सलूड थाना ज्योतिर्मठ उम्र-28 वर्ष,पंकज सिह कुंवर पुत्र बलवन्त सिह निवासी सलूड थाना ज्योतिर्मठ उम्र-26 वर्ष के विरूद्ध ज्योतिर्मठ कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 40/24, धारा 8/20/28/60 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है और चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर सीज कर लिया गया है।