मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 कार्यक्रम में रोजगार प्रयाग पोर्टल और ‘ युवा उत्तराखण्ड_एप’ लाँच किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ किया। श्री धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार प्रयाग पोर्टल से विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की जानकारी और आवेदन करने की प्रक्रिया सरल होगी, वहीं इस पोर्टल से विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के पदों की सूचना भी युवाओं को मिल सकेगी। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री Saurabh Bahuguna ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिए युवाओं का कौशल विकास करना जरूरी है। इसी सोच के साथ युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का युवा शिक्षित है, उनको सही दिशा देने की दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं से युवाओं को सभी जानकारियां मिल सके, इसलिए सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की युवा शक्ति ही राज्य की आर्थिक समृद्धि का आधार है।
More Stories
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक: आतंक के ठिकानों का खात्मा
अब देश – विदेश से उत्तराखण्ड आने वाले सैलानियों को एयरपोर्ट में ही उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद मिल सकेंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्य सेवक सदन में अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रतिभाग किया