December 5, 2024

UKND

Hindi News

चम्पावत जिले में डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों पर नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज

चम्पावत जिले में डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों पर नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर, जिला चिकित्सालय चम्पावत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलथी और उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड में मच्छरदानी समेत अन्य व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में पानी की निकासी, साफ-सफाई और दवा के छिड़काव की उचित व्यवस्था करने को कहा। स्वास्थ्य सचिव ने आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने के लिए आम लोगों को प्रेरित भी किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जिले में रिक्त चिकित्सकों के पदों पर जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि टनकपुर हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर संचालित करना उनकी प्राथमिकता है।