उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हिमाचल प्रदेश से सटे आराकोट बंगाण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत और पुनर्निर्माण कार्यो निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मोरी तहसील के विभिन्न क्षे़त्रों में भूस्खलन होने से सड़कों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को उत्पादों को मंडी तक पंहुचाने में सहूलियत देने के लिए सड़कों को निरंतर खुला रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से मुख्य मार्गों के साथ ही वैकल्पिक मार्गों को खुला रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी