उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हिमाचल प्रदेश से सटे आराकोट बंगाण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत और पुनर्निर्माण कार्यो निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मोरी तहसील के विभिन्न क्षे़त्रों में भूस्खलन होने से सड़कों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को उत्पादों को मंडी तक पंहुचाने में सहूलियत देने के लिए सड़कों को निरंतर खुला रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से मुख्य मार्गों के साथ ही वैकल्पिक मार्गों को खुला रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1822- 24 की क्रांति के दौरान शहीद हुए राजा विजय सिंह समेत 152 शहीदों के 200वें बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी