October 5, 2024

UKND

Hindi News

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हिमाचल प्रदेश से सटे आराकोट बंगाण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत और पुनर्निर्माण कार्यो निरीक्षण किया

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हिमाचल प्रदेश से सटे आराकोट बंगाण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत और पुनर्निर्माण कार्यो निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मोरी तहसील के विभिन्न क्षे़त्रों में भूस्खलन होने से सड़कों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को उत्पादों को मंडी तक पंहुचाने में सहूलियत देने के लिए सड़कों को निरंतर खुला रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से मुख्य मार्गों के साथ ही वैकल्पिक मार्गों को खुला रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

You may have missed