March 25, 2025

UKND

Hindi News

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल तकनीकी के प्रभावी उपयोग केे संबंध में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गयी

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल तकनीकी के प्रभावी उपयोग केे संबंध में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में उत्तराखण्ड के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों सहित 3 निजी विश्वविद्यालयों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभावी प्रयोग पर मंथन किया। सेमिनार में राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने कहा कि डिजिटल तकनीकी के प्रभावी उपयोग के माध्यम से उच्च शिक्षा में एक क्रांति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक के माध्यम से कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, परीक्षा प्रणालियों को हर एक स्तर पर मजबूत करने के साथ-साथ मूल्यांकन प्रणाली में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता लायी जा सकती है। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में टेक्नोलॉजी के उपयोग से जहां कार्यकुशलता में वृद्धि होगी वहीं पारदर्शिता भी बढे़गी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय डिजिटल व्यवस्थाओं और आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस आधारित प्रणालियों को सर्वसुलभ बनाने की दिशा में आगे बढें। उन्होंने कहा कि आज के सेमिनार के माध्यम से उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा। इस अवसर पर राजकीय विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों ने विश्वविद्यालयों में डिजिटल तकनीकी के उपयोग और भावी कार्ययोजना के बारे में बारी-बारी से प्रस्तुतिकरण दिया।

You may have missed