December 2, 2024

UKND

Hindi News

नरेन्द्रनगर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में आज से ‘‘महिला ओपन राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता‘‘ की शुरुआत हुई

टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में आज से ‘‘महिला ओपन राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता‘‘ की शुरुआत हो गयी है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार में वन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक Subodh Uniyal ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। ये प्रतियोगिता आगामी 10 जनवरी तक आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रदेश की कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज हुए मैच में पौडी ने बागेश्वर को एक-शून्य से हराकर जीत प्राप्त की। वहीं, दूसरे मैच चमोली व टिहरी के बीच खेला गया जो ड्रा रहा। तीसरा मैच उत्तकाशी हॉस्टल एवं रूद्रप्रयाग के बीच खेला गया, जिसमें उत्तरकाशी हॉस्टल ने 11-शून्य से जीत दर्ज की।

File Photo