उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर में मिठाइयों के साथ कपड़े भी दान किये।
एक दिन पहले ही सीएम योगी देर शाम बद्रीनाथ धाम की शयन आरती में शामिल हुए, दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
उन्होंने भारत के पहले गांव माणा का भी दौरा किया था। इसके अलावा वह 13,200 फीट की ऊंचाई पर चीन सीमा के पास घस्तौली पोस्ट पर भी गए, जहां उन्होंने तैनात आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की, उनका हालचाल लिया और उनका हौसला बढ़ाया.
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को सीएम ने टिहरी के नरेंद्रनगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया.
सीएम योगी ने मां अलकनंदा की जलधारा को छूकर प्रणाम किया और पूजा-अर्चना की. उन्होंने बदरीनाथ धाम में बन रहे उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया, यहां निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री का भी दौरा हो सकता है
More Stories
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पूज्य पिताजी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेन्द्र प्रधान के निधन पर ओडिशा स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित सरकार के सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर आधारित भव्य बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग किया