March 30, 2025

UKND

Hindi News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर में मिठाइयों के साथ कपड़े भी दान किये।

एक दिन पहले ही सीएम योगी देर शाम बद्रीनाथ धाम की शयन आरती में शामिल हुए, दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

उन्होंने भारत के पहले गांव माणा का भी दौरा किया था। इसके अलावा वह 13,200 फीट की ऊंचाई पर चीन सीमा के पास घस्तौली पोस्ट पर भी गए, जहां उन्होंने तैनात आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की, उनका हालचाल लिया और उनका हौसला बढ़ाया.

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को सीएम ने टिहरी के नरेंद्रनगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया.

सीएम योगी ने मां अलकनंदा की जलधारा को छूकर प्रणाम किया और पूजा-अर्चना की. उन्होंने बदरीनाथ धाम में बन रहे उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया, यहां निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री का भी दौरा हो सकता है

You may have missed

01:10